मंगलवार, 9 सितंबर 2008

सिमी के शुभचिंतको को क्या कहा जाए

कुछ दिन हुए जब कोर्ट ने सिमी पर लगाये गए पर्तिबध को जारी रखने का आदेश दिया । पर इसके विरोध मे सिमी के इतने रहनुमा नेता सामने आ गए । लालू यादव , रामविलास पासवान , मुलायम यादव , अमर सिंह जैसे नेता इस तरह पेश आए मानो वो इस देश के नही पाकिस्तान के वासिदे हो । वे लोग मांग करने लगे की आरएसएस पर भी पर्तिबंध लगे । मुस्लिम वोट के अंधे नेता ये भूल गए की देशभक्त और देशद्रोही संगठन मे अंतर होता है । सिमी बम ब्लास्ट से लेकर देश बाटने की कोसिस मे सामिल रहनेवाला सगठन है , इसे देश का बच्चा - बच्चा जनता है । शर्म की बात यह है की लालू और पासवान देश के कैबिनेट मंत्री है । ऐसे मे सिमी के शुभ चिंतको को क्या कहा जा सकता है , लोगो को ख़ुद ही फ़ैसला करना चाहिये ।

कोई टिप्पणी नहीं: