सोमवार, 1 सितंबर 2008

अयौध्या विवाद का क्या हल हो सकता है


अयौध्या हिदुओ के लिए वैसे ही है जैसा की मुस्लिमो के लिए मक्का । अफ़सोस इस बात का है की भारत के नेता लोगो ने इसे विवाद का केंद्र बना दिया है । विवाद की सरेनी में काशी, मथुरा भी शामिल कर दिए गए है । यानि हिदुओ का कोई धार्मिक स्थल विवाद से नही बचा है । यह तब है जब हिन्दुओ की आबादी ७५ परसेंट है । हिन्दुओ के सभी धार्मिक स्थल मुस्लिम अतिकर्मन के शिकार है । इतिहास भी इसका गवाह है । पर वोट और तुस्तीकरण के चक्कर मे सब गड़बड़ कर दिया गया है । यह नेशनल शर्म की बात है । इस बात को मुस्लिम भी जानते है । अब सवाल यह है की अयौध्या हिन्दुओ को कैसे बापस मिल सकता है । ब्लॉग के पाठक इसपर अपनी राय लिखे । साथ मे आप यह भी बताये की क्या मुस्लिमो को इन तीनो जगहों से अपना दावा हटा लेना चाहिये की नही ।

कोई टिप्पणी नहीं: