सोमवार, 30 मार्च 2009

वरुण को उत्तर प्रदेश के सीएम प्रोजेक्ट करे भाजपा

एक समय था जब गुजरात में भाजपा ख़त्म होती जा रही थी । गुटबाजी के कारन पार्टी अलोकप्रिये होती जा रही थी । उस समय भाजपा ने नरेन्द्र मोदी पर दाव खेला और पार्टी वहा जीवित हो गई । वरुण गाँधी में भी मोदी की झलक दिखती है । वो भी उत्तर प्रदेश में गुजरात वाला करिश्मा कर सकते है । क्योंकि सच को सच कहने वाला ही कुछ करने का माद्दा रखता है । अगर फायर ब्रांड वरुण को भाजपा आजमाती है तो वो गुजरात जैसा फ़ायदा में रहेगी ।

सोमवार, 23 मार्च 2009

वरुण ने क्या ग़लत कहा


पीलीभीत से भाजपा के उम्मीदवार वरुण गाँधी ने एक चुनावी सभा में कहा था की कसम गीता की हिन्दुओ की तरफ बढ़नेवाले ग़लत हाथ को काट कर रख दूंगा । उनका इतना कहना था की हंगामा मच गया । कांग्रेस सहित देश के सेकुलर कहे जानेवाले लोग विधवा विलाप करने लगे । चुनाव आयोग ने तो भाजपा को सलाह तक दे डाली की वो वरुण को टिकेट न दे । मै कहता हूँ की वरुण ने कुछ भी ग़लत नही कहा । आखिर आत्मरक्षा का अधिकार हिन्दुओ को नही है क्या । तो फिर वरुण कैसे ग़लत हो गए । वरुण को सही बात कहने के लिए शाबासी मिलनी चाहिये । शाबास वरुण गांधी ।

रविवार, 22 मार्च 2009

आप किसे चुनेगे

कुछ दिनों बाद लोक सभा के लिए वोट डाले जायेंगे । इसमे एक तरफ कांग्रेस है जो आतंकबाद की प्रतिमूर्ति है , तो दूसरी तरफ़ भाजपा है जो आतंकबाद से लड़ सकती है । आप किसे वोट करेंगे । वोट देने से पहले आप याद रखे की कांग्रेस खेमे के नेता सिमी को देशबक्त बताते है । बत्तला हाउस इन्कोउन्टर के आतंकबादी कांग्रेस को स्टुडेंट नज़र आते है । कांग्रेस के लिए पहले वोट बैंक है फिर देश । जबकि भाजपा के मामले में मै दावे के साथ कह सकता हूँ की ऐसा नही है ।

मंगलवार, 17 मार्च 2009

वोटरों के नाम अपील

अब २ महीनो में १५ वी लोक सभा के लिए वोट डाले जायेंगे । मतदाता नई सरकार चुनेगे । बिग हिंदू की मतदाताओ के नाम अपील है की आप वोट देने से पहले ------
१ अमरनाथ आन्दोलन के प्रति कांग्रेस सरकार के रवैया याद करे
२ राम सेतु का मजाक बनाया जाना याद करे
३ सावरकर की नाम की पट्टी हटाये जाने को याद करे
४ आतंकबाद के प्रति कांग्रेस का रवैया याद करे
५ कांगेस की तुस्टीकरण की नीतियो को याद करे
६ हिंदू आतंकबाद की झूठी बात याद रखे
७ देश में होनेवाले बम धमाको और सरकार की करवाई को याद रखे
इन सभी बातो को ध्यान में रखे और वैसे दल को वोट करे जो सच को सच कहने का साहस रखता हो । मेरे हिसाब से भाजपा इस मामले में सही है । आप क्या सोचते है ।