शुक्रवार, 26 मार्च 2010

राम का नाम बेचनेवालो की शामत

राम का नाम बेचनेवालो की शामत आ गई है । अडवाणी की सुरक्षा अधिकारी ने बयान दिया है की अडवाणी , परमोद महाजन , उमा भारती सहित टॉप बीजेपी लीडर ढाचा गिराए जाने के समय जोशीला भासन दे रहे थे । हलाकि यह बात सही है की ढाचा गुलामी की तीन निशानियो [ अयौध्या , काशी , मथुरा ] में से एक था । लेकिन शर्म की बात यह है की गाहे बगाहे टॉप बीजेपी लीडर इस घटना के लिए बिभिन्न मंचो से माफ़ी मांगते नज़र आये । यानि उन्होंने जीवन की सारी कमाई उसी तुस्टीकरण में गवा दी , जिसके खिलाफ वे आजीवन लड़ते रहे ।

शुक्रवार, 5 मार्च 2010

ऐसे बाबाओ से राम बचाए

पिछले दिनों हमारे देश में कुछ पाखंडी बाबाओ ने खूब उधम मचाया । इक्षाधारी बाबा के कारनामो ने तो हिन्दुओ का सिर इसाई समुदाय से भी निचे गिरा दिया । इसाई चर्च के फादर लोगो की कहानिया किसी को बताने की जरुरत नहीं है । बाबाओ की कुछ बानगी देखे ।
नित्यानंद पर जालसाजी का मामला, इच्छाधारी बाबा को रिमांड
तमिलनाडु पुलिस ने खुद को धर्मगुरू बताने वाले स्वामी नित्यानंद के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार ने स्वामी के विरुद्ध बेहद सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उधर, सेक्स रैकेट में फंसे इच्छाधारी बाबा शिवमूरत द्विवेदी को दिल्ली की कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक तमिल टीवी चैनल द्वारा नित्यानंद की कथित अश्लील हरकतों वाले फुटेज के प्रसारण के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में बाबा के आश्रमों पर गुस्साए लोगों ने धावा बोल दिया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार बाबा के ऐसे कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बाबा के खिलाफ छह वकीलों ने धोखाधड़ी और अश्लीलता फैलाने की शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है। यह मामला कर्नाटक विधानसभा में भी उठा। राज्य के गृह मंत्री वीएस आचार्य ने कहा कि तमिलनाडु सरकार से जानकारी मिलने के बाद नित्यानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब एक स्वामी के 'सेक्स विडियो' पर
इच्छाधारी संत के सेक्स रैकेट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और स्वामी के कथित सेक्स विडियो को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दक्षिण के जाने - माने संत स्वामी नित्यानंद का कथित सेक्स विडियो एक टीवी चैनल पर दिखाए जाने के बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकारी इस मामले में केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि स्वामी नित्यानंद के आश्रम की तरफ से कहा गया है कि विडियो फर्जी है। मिली जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय टीवी चैनल में एक सीडी दिखाया गयाहै जिसमें स्वामी नित्यानंद एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं। चैनल ने उस महिला की पहचान नहीं बताई है , लेकिन कहा है कि वह दक्षिण की कोई हीरोइन है। इस विडियो के प्रसारण के बाद से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। स्वामी नित्यानंद के पुतले भी फूंके गए।

मंगलवार, 2 मार्च 2010

पिता को नमन


मैंने अपना पिता ३० जनवरी २०१० को खो दिया । वे अब हमारे परिवार के साथ नहीं है पर उनके बताये रास्ते और सिद्धांत मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे । उनके जीवन का सबसे बड़ा मोटो था की आप अपना काम बेहतर करे । मै यह कोशिस ईमानदारी से करूँगा ।