बुधवार, 20 अक्तूबर 2010
...अब ये राबर्ट वाड्रा कौन हैं भाई
अगर सवाल किया जाये कि राबर्ट वाड्रा कौन हैं तो जवाब आयेगा कि बेचारे की पहचान यही है कि वे राजीव-सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के पति हैं. यही उनकी पहली और आखिरी पहचान हैं. आज (बुधवार) को इस बेचारे महाशय ने फरमाया है कि अगर वे राजनीति में आये तो देश में कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं. उनके इस बयान के बाद यह पूरी तरह से स्पस्ट हो गया है कि देश के लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस खानदान का क्या विचार है. कांग्रेस को भी स्पस्ट करना चाहिए कि क्या यह अली बाग से आये व्यक्ति का विचार है, यह फिर कांग्रेस भी यही सोचती है. दरअसल कांग्रेस देश में लोक तंत्र के नाम राजतंत्र चला रही है. यहां कोई युवराज है तो कोई मैडम. हद तो यह है कि देश के सभी रजवाड़ों के प्रतिनिधि कांग्रेस में ही शामिल हैं. ऐसी पार्टी से देश को सावधान रहने की जरूŸरत है. हां, एक बात और मुझे राबर्ट वाड्रा के बारे में उपरोक्त जानकारी ही है. क्या आप इनके बारे कुछ और जानते हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
ये आदमी सोनिया गांधी का दामाद है जी (पोस्ट पढ़े बिना टिप्पणी).
ये आदमी राजीव गांधी का दामाद है जी (पोस्ट पढ़े बिना टिप्पणी).
एक टिप्पणी भेजें