रविवार, 11 अप्रैल 2010

मोदी लाओ, भाजपा बचाओ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संकेत दिया है कि आगामी आम चुनाव में मोदी भाजपा की ओर से शीर्ष कार्यकारी पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को चक्रव्यूह में फंसाने की बरसों की नाकाम कोशिशों के बाद स्वयं उसमें बुरी तरह फंस गई हैं। अब उन्हें यह डर सताने लगा है कि अगले लोकसभा चुनाव में मोदी कहीं प्रधानमंत्री पद के लिए 'उनके वंश के प्रतिस्पर्धी' बन कर सामने न आ जाएं।
संघ ने कहा है कि मोदी को देश के भावी प्रधानमंत्री के सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभरता देख 'सोनिया मंडली' भयाक्रांत है। संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' में आरोप लगाया गया है कि सोनिया मंडली की मदद से राजनीति के इस चक्रव्यूह में मोदी को फंसाने में उनके 'सात महारथी' पिछले सात साल से जुटे हुए हैं। लेकिन इन महारथियों को असफलता के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।
सात महारथी
तीस्ता सीतलवाड़, शबनम हाशमी, अहमद पटेल, फादर सड्रिक प्रकाश सामिल है , जिनका जन्म ही मोदी विरोध और कांग्रेस की तैल मालिश के लिए हुआ है ।
बिग हिन्दू की ओर से श्रीमान मोदी को इसके लिए सुभकामनाये

रिपोर्ट मीडिया की खबरों पर

कोई टिप्पणी नहीं: