बुधवार, 26 नवंबर 2008
मुंबई धमाको को क्या कहेंगे
बुधवार की रात मुंबई के लिए कहर लेकर आई । आतंकबादी हमलो में लगवाग १०० जाने चली गई । कहा जा रहा है की यह भारत का सबसे बड़ा आतंकबादी हमला है । टीबी पर जो दिखाया जा रहा है , कम से कम वो इसकी पुस्ती करता है । इस हमले के बाद आतंकबाद पर उठा सवाल फिर वोही का वोही खड़ा दिख रहा है । सवाल है कांग्रेस और कितनी जाने लेकर अताक्बाद के खिलाफ अभियान सुरु करेगी । इस घटना में पुलिस के बड़े अधिकारियो के मारे जाने की ख़बर है । अभी कांग्रेस ने जो देश का हाल कर दिया है उसमे इससे बेहतर ख़बर की उम्मीद नही की जा सकती है । राज ठाकरे खुले आम देश को बटने की करवाई कर रहे है । कांग्रेस हिंदू आतंकबाद की बात कह रही है । बतला हाउस कांड को फर्जी बता कर सवाल खड़े किए जा रहे है । देश की राजनीती का जो हाल है उसमे तो कल यह भी कहा जा सकता है यह हिंदू आतंकबाद है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें