शनिवार, 6 दिसंबर 2008

आतंकबाद से लड़ सकनेवाले योद्धा

मुंबई के आतंकी हमलो के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है की भारत के कौन - कौन राजनेता आतंकबाद से लड़ सकते है । मेरे विचार से यह संख्या १० भी नही है । इनमे पहला नाम नरेन्द्र मोदी का हो सकता है । दूसरा नाम लाल कृष्ण अडवाणी का हो सकता है । तीसरा नाम जगमोहन का , चौथा नाम अरुण जटली का, पाचवा नाम प्रियंका गाँधी का , छठा नाम जय ललिता का , सातवा नाम भाजपा के बिजय मल्होत्रा का, आठवा नाम चंद्र बाबु नायडू का , नौवा नाम उमा भारती का हो सकता है । १० वे नम्बर के लिए कोई नाम नही है । इस लिहाज से आने वाले लोक सभा चुनाव में हमे इनका हाथ मजबूत करना चाहिये । लालू यादव , मुलायम यादव , रामविलास पासवान , सोनिया गाँधी जैसे " देश भक्तो " को हमे वोट नही देना चाहिये , ऐसा मै मानता हूँ ।

2 टिप्‍पणियां:

arun prakash ने कहा…

कहाँ के ये सरे नाम आप गिना रहे हैं क्या रिकार्ड है इनका प्रथम नाम ही संदिग्ध है क्यों नही इसमे अटल बिहारी सब पे भारी का ही नाम लिख देते जिन्होंने आर पार की लड़ाई का बिगुल या पिपहरी बजाय था ये सभी फटे मुंह वाले नेता है बात के आलावा कुछ नहीं रही है इनके ........ आतंकवाद का मुकाबला यदि हिंदू आतंकवाद से करना हो तो बेशक नरेन्द्र मोदी तोगडिया ठाकरे उमाभारती साध्वी प्रज्ञा आदि अनेक नेता बी जे पी के पास हैं जो अपनों की आहुति दिलवा कर ठंडा पानी पीते हैं

bighindu ने कहा…

arun jee, bharat me prazatantra hai aur atankbad se ladne ke liye chuni hui sarkar cahiye. shayad aapko pata nahi ki atankbad se ladne ke liye blog me ginaye gai neta hi is mamle me sabse behtar hai. agar ye atankbad se nahi ladege to kaun ladega.