पहले यह खबर पढ़े ।
दलाई लामा ने किया बुद्धk स्मृति पार्क का उदघाटन
पटना. तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने गुरुवार को पटना के बुद्ध स्मृति पार्क का उदघाटन किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उदघाटन समारोह के मौके पर कई देशों के बौद्ध धर्म गुरू भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, 22 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क को बनाने में डेढ़ साल लगे हैं। इस पार्क में 200 फीट उंची शांति स्तूप का निर्माण करया गया है। स्तूप के भीतरी भाग में एक बूलेटप्रूफ कमरे में विभिन्न देशों से लाए गए बौद्ध अवशेष रखे गए हैं। वहीं बुद्ध स्तूप के बायीं ओर मेडिटेशन सेंटर भी बनाया गया है। जिसमें कुल 5 ब्लॉकों में 60 कमरों का निर्माण कराया गया है। इन कमरों के सामने के हिस्से में शीशे लगाए गए हैं ताकि बौद्ध श्रद्धालु सामने में स्थित स्तूप को देखते हुए ध्यान लगा सकें
खबर यह है
बुद्ध पार्क का बिहार में निर्माण हुआ । यहाँ की जनता, सरकार ने इसमें हर संभव सहयोग किया . यह पार्क जिस जमीन पर बना वो सरकारी थी , उस पर जेल बना हुआ था । संयोग से उसमे एक शिव मंदिर भी था , जिसे पार्क बनाने के दौरान हटा दिया गया । पूरा निर्माण सरकारी पैसो से हुआ । करोड़ में पैसा सर कार के द्वारा लगाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें