शुक्रवार, 29 मई 2009

" भाजपा की हार के लिए मोदी कैसे दोषी "


१५ वी लोकसभा के चुनावो में भाजपा की हार के बाद पत्रकारों के एक वर्ग के साथ भाजपा के वैसे नेताओ का समूह मोदी को दोषी बता रहा है , जो नगर निकाय का चुनाव नही जीत सकते है । यह सच है की मोदी भाजपा के स्टार पर्चारक थे , मगर इसका यह मतलब नही है है की उनका परचार जीत की गारंटी थी । आज तक देश में कोई ऐसा नेता नही हुआ है , जिसके परचार मात्र से ही चुनाव जीता जा सके । स्वयं अटल बिहारी बाजपाई में भी ऐसी काबलियत नही थी । भाजपा अगर हारी है तो इसका कारन यह है की अडवाणी शुरू से अंत तक यह तय नही थे की उन्हें क्या करना है । इसके आलावा भाजपा की रणनीति एसी कमरों में बनती रही , जिससे कार्यकर्ता सक्रिय नही हुए । किसी को दोस देने के वजाय भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिये ।

कोई टिप्पणी नहीं: